प्रमुख जैनाचार्य कुलचंद सुरिश्वर जी मसा के चार्तुमास की तैयारियो के लिए चार्तुमास कमेटी का गठन- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी में वीर तत्व प्रकाशक मंडल (व्हीटीपी) की स्थापना करने वाले महान आचार्य श्री विजयधर्म सुरिश्वर जी महाराज साहब की कर्मस्थली पर आचार्य भगवंत प्रेम सुरिश्वर जी महाराज के आजीवन चरणोंपाशक आचार्य श्री कुलचंद सुरिश्वर जी महाराज साहब ठाणा 3 एवं पूज्य साध्वी जी शासन रत्ना श्री जी आदि ठाणा 6 का 2022 का चार्तुमास होना निश्चित हुआ है।

जिसकी तैयारियां श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा जोर शोर से की जा रही हैं। चार्तुमास को भव्य रूप प्रदान करने के लिए मुख्य कमेटी की घोषणा की गई है। इस हेतु श्वेताम्बर जैन समाज की आवश्यक बैठक आज जैन उपाश्रेय भवन में आयोजित की गई।

बैठक में चार्तुमास कमेटी के आधार स्तम्भ घोषित किए गए। स्वागत अध्यक्ष एवं संयोजक श्री तेजमल सांखला को बनाया गया। जबकि गुरूभक्त की जिम्मेदारी मुकेश भंडावत को सौंपी गई है। जैनाचार्य, साधु और साध्वी मंडल के बैयाबच्च का मुख्य दायित्व प्रवीण लिगा को सौंपा गया है। समाज के अध्यक्ष दशरथमल सांखला और सचिव विजय पारख ने बताया कि इसके अलावा अन्य कमेटियों का गठन भी किया जाएगा।

जिसके द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों को चार्तुमास की सुचारू व्यवस्था सौंपी जाएगी। इस बैठक में समाज के अध्यक्ष दशरथमल सांखला और सचिव विजय पारख के अतिरिक्त मुकेश भंडावत, तेजमल सांखला, अशोक मुनानी, प्रदीप सांखला, अजय सांखला, रीतेश गुगलिया, धर्मेंद्र गुगलिया, लाभचंद्र मूथा, प्रदीप कष्ठया, दीपेश सांखला, रौनक कोचेटा आदि भी उपस्थित थे।

जैनाचार्य श्री कुलचंद्र सुरिश्वर जी का भव्य नगर प्रवेश 2 जुलाई को

श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध जैनाचार्य श्री कुलचंद्र सुरिश्वर जी महाराज साहब ठाणा 3 का भव्य नगर प्रवेश चार्तुमास हेतु शिवपुरी में 2 जुलाई को होगा। इस हेतु समाज ने जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताकि आचार्य श्री के भव्य नगर प्रवेश को ऐतिहासिक रूप दिया जा सके। भव्य नगर प्रवेश के अवसर पर शिवपुरी जैन समाज के अलावा देश के अन्य भागों से भी बड़ी संख्या में श्रावक और श्राविकाएं भाग लेने के लिए आएंगी।