कोलारस। कोलारस में स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़ी आरक्षक मनोज गौतम की बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत पीडि़त आरक्षक ने थाने में दर्ज कराई है।
कोलारस थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज पुत्र रमेशचंद्र गौतम अपनी बाइक क्रमांक एमपी 07 एमएम 8153 से न्यायालय के कार्य हेतु न्यायालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी बाइक को एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़ी की और कोर्ट परिसर में चले गए। शाम करीब 4 बजे जब वह अपना कार्य समाप्त बाहर आए तो उन्हें मौके पर उनकी बाइक नहीं मिली।
जिसकी उन्होंने काफी तलाश की। लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। अंत आरक्षक हार थककर थाने पहुंचा और अपने वरिष्ठजनों की बाइक चोरी होने की जानकारी दी। बाद में पुलिस ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।