मारुति वैन में अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर, दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत- Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के पोहरी थाना क्षेत्र के ककरा मोड से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक अज्ञात वाहन ने एक मारूति वैन में टक्कर मार दी। जिससे वैन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है दोनों कोटा राजस्थान के निवासी है और चिप्स बेचने का काम करते थे।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि ककरा मोड पर एक अज्ञात बाहन ने मारूति ओमनी बैन क्रमांक आरजे 20 यूए 6014 में सामने से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोर की थी कि ओमनी वैन में बैठे दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया है कि इस हादसे में सतीश पुत्र रामचंद्र वर्मा उम्र 39 साल निवासी कोटा और दूसरा साथी राजेश शर्मा निवासी झालावाड़ की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।