शिवपुरी। शिवपुरी शहर की देहात थाना पुलिस ने 34 माह पूर्व गायब हुई 12 साल की नाबालिग को बरामद करने में सफलता हासिल की है। नाबालिग अब 22 माह के एक बच्चे को अपनी गोद मे लेकर लौटी है। नाबालिग अपने जीजा के बुने जाल में फस गई। पुलिस ने नाबालिग के बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग का अपहरण कर उसे बेच दिया गया था,40 साल के आरोपी ने उसे पिछले 34 माह से अपनी पत्नी के रूप में रखा था।
34 माह पूर्व दर्ज हुआ था 12 साल 6 माह की नाबालिग का मामला
जानकारी के अनुसार देहात थाना शिवपुरी में पिता ने अपनी 12 साल 6 महीने की लापता बेटी के संबंध में 12 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता का कहना था कि अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर बेटी को अगवा कर ले गया है। तलाशने के बाद भी नाबालिग का पता नहीं चला। एसपी ने अज्ञात व्यक्ति पर 5 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। देहात टीआई जितेंद्र मावई ने बताया कि अगवा नाबालिग को 16 दिसंबर को बरामद कर लिया गया है।
पैसे से खरीद कर बनाया पत्नी,लगातार यौन शोषण से बच्चा भी हो गया
नाबालिग ने बयानों में बताया गया कि नरवर तहसील के ग्राम चक रामपुर निवासी (पैर से हल्का दिव्यांग) राजू उर्फ अमर सिंह उम्र 40 साल पुत्र भगवानदास उर्फ गनपत कोरी ने उसे जबरन पत्नी बनाकर अपने घर पर रखा हुआ था। अब पीड़िता की उम्र करीब 15 साल हो चुकी है, फिर भी वह नाबालिग है। वह एक बच्चे की मां भी बन चुकी है, जिसकी उम्र 1 साल 10 महीने है। पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ अमरसिंह कोरी को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग का काला सफर ट्रक से हुआ शुरू
पुलिस छानबीन में पता चला है कि पीड़िता को जीजा ने फोन करके बुलाया था। जीजा ने कहा था कि सड़क पर ट्रक खड़ा है, उसमें बैठ जाओ। सिंह निवास पर ट्रक पहुंचा तो जीजा लेने नहीं आया। इंतजार करने के बाद ट्रक चालक पीड़िता को अपने संग ले गया। ट्रक चालक ने पीड़िता से ज्यादती की और फिर ग्वालियर ले जाकर बेच दिया। पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है। जब साजिश रचने वाला जीजा दुष्कर्म के अपराध में जेल में बंद है।
ट्रक ड्राइवर पर 1 से 1.50 लाख रुपए में बेचने का आरोप
राजू बोला- 20 हजार दिए थे पीड़िता ने बयानों में बताया है कि ट्रक ड्राइवर ग्वालियर ले गया था। ग्वालियर में 1 से 1.50 लाख रु. में बेच दिया था। हालांकि पकड़े गए आरोपी राजू उर्फ अमरसिंह कोरी का कहना है कि उसने ट्रक ड्राइवर को 20 हजार रुपए दिए थे। नाबालिग को पत्नी बनाकर अपने घर स्खे हुए था।
34 माह पूर्व दर्ज हुआ था 12 साल 6 माह की नाबालिग का मामला
जानकारी के अनुसार देहात थाना शिवपुरी में पिता ने अपनी 12 साल 6 महीने की लापता बेटी के संबंध में 12 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता का कहना था कि अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर बेटी को अगवा कर ले गया है। तलाशने के बाद भी नाबालिग का पता नहीं चला। एसपी ने अज्ञात व्यक्ति पर 5 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। देहात टीआई जितेंद्र मावई ने बताया कि अगवा नाबालिग को 16 दिसंबर को बरामद कर लिया गया है।
पैसे से खरीद कर बनाया पत्नी,लगातार यौन शोषण से बच्चा भी हो गया
नाबालिग ने बयानों में बताया गया कि नरवर तहसील के ग्राम चक रामपुर निवासी (पैर से हल्का दिव्यांग) राजू उर्फ अमर सिंह उम्र 40 साल पुत्र भगवानदास उर्फ गनपत कोरी ने उसे जबरन पत्नी बनाकर अपने घर पर रखा हुआ था। अब पीड़िता की उम्र करीब 15 साल हो चुकी है, फिर भी वह नाबालिग है। वह एक बच्चे की मां भी बन चुकी है, जिसकी उम्र 1 साल 10 महीने है। पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ अमरसिंह कोरी को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग का काला सफर ट्रक से हुआ शुरू
पुलिस छानबीन में पता चला है कि पीड़िता को जीजा ने फोन करके बुलाया था। जीजा ने कहा था कि सड़क पर ट्रक खड़ा है, उसमें बैठ जाओ। सिंह निवास पर ट्रक पहुंचा तो जीजा लेने नहीं आया। इंतजार करने के बाद ट्रक चालक पीड़िता को अपने संग ले गया। ट्रक चालक ने पीड़िता से ज्यादती की और फिर ग्वालियर ले जाकर बेच दिया। पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है। जब साजिश रचने वाला जीजा दुष्कर्म के अपराध में जेल में बंद है।
ट्रक ड्राइवर पर 1 से 1.50 लाख रुपए में बेचने का आरोप
राजू बोला- 20 हजार दिए थे पीड़िता ने बयानों में बताया है कि ट्रक ड्राइवर ग्वालियर ले गया था। ग्वालियर में 1 से 1.50 लाख रु. में बेच दिया था। हालांकि पकड़े गए आरोपी राजू उर्फ अमरसिंह कोरी का कहना है कि उसने ट्रक ड्राइवर को 20 हजार रुपए दिए थे। नाबालिग को पत्नी बनाकर अपने घर स्खे हुए था।