Shivpuri के पितामह की प्रतिमा का बढ़ेगा कद, माधौ महाराज की लगेगी विशाल अश्वारोही प्रतिमा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अब काम शुरू हो चुका है,इस कार्य का श्रीगणेश शिवपुरी शहर के संस्थापक और शिवपुरी को जिला बनाने वाले महाराजा माधो राव सिंधिया की प्रतिमा से शुरू होगा। शिवपुरी के माधव चौक चौराहे की तस्वीर बदलने वाली है। इसके लिए नगर पालिका ने ड्राइंग तैयार करवा ली है। डीपीआर भी बनकर तैयार है। नगर पालिका जल्द ही टेंडर लगाने की तैयारी कर रही है। स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार शहर को सवारने की योजना बना रहे है और इसी योजना के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की प्रथम कड़ी धरातल पर खड़ी होने वाली है।

शिवपुरी को निर्जन क्षेत्र से आजादी से पूर्व आधुनिक शहर बनाने वाले माधौ महाराज की माधव चौक चौराहे पर स्थित प्रतिमा इस समय छोटी है। इस प्रतिमा का कद बढ़ाया जाएगा,अब शिवपुरी शहर का निर्माण करने वाले शिवपुरी के पितामह स्वरूप माधो महाराज माधव चौक चौराहे पर घोड़े पर बैठे नजर आएंगे,कुल मिलाकर एक विशाल प्रतिमा को लगाया जाऐगा। पार्क को आकर्षक घास और लाइटों से सुसज्जित किया जाएगा।

इसलिए लिखा गया माधो महाराज को शिवपुरी का पितामह
1886 में जब माधो राव सिंधिया ग्वालियर के महाराजा बने, तो उन्होंने शिवपुरी के लिए उनके मन में पहले से तैयार योजना पर काम शुरू कर दिया। दरअसल, उनकी मां शाख्य राजे सिंधिया को शिवपुरी से बड़ा प्रेम था। वह प्रत्येक विशेष अवसर पर यहां के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा करने के लिए आया करती थीं। माधो राव सिंधिया अपनी मां को भगवान से पहले पूजा करते थे।

इसलिए उन्होंने अपनी मां की याद में शिवपुरी को आधुनिक शहर बनाने का फैसला किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि शिवपुरी की छत्री में जो मूर्ति रखी है, वह मां शाख्य राजे की है और दूसरी छत्री स्वयं माधो राव सिंधिया की है, जिसमें उनकी अस्थियां रखी हुई हैं। लोग यह भी नहीं जानते कि मां शाख्य राजे के नाम पर शिवपुरी में एक झील भी है। आगरा में सिर्फ एक ताजमहल पत्नी के प्रति प्रेम का प्रतीक है परंतु यहां तो पूरा शिवपुरी शहर ही माता के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है।

माधव चौक चौराहे पर तीन पार्किंग
वहीं माधव चौक चौराहे पर जिस जगह फूल वाले बैठते हैं, उस जगह से उन्हें शिफ्ट करके आटो स्टैंड बनाया जाएगा। इससे चौराहा व्यवस्थित नजर आएगा। नए डिजाइन के मुताबिक माधव चौक पर तीन पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। एक पार्किंग चाय के होटलों के सामने स्थित उस पार्क में बनाई जाएगी जहां पर लोग टेबल डालकर चाय की चुस्की लेते हैं। दूसरी पार्किंग शिवपुरी टॉकीज के सामने जबकि तीसरी पार्किंग पुलिस सहायता केंद्र के पास स्थित पार्क पर बनाई जाएगी।

यह बोले सीएमओ
माधव चौक चौराहे का रिनोवेशन होना है। इसे लेकर नपा ने ड्राइंग और डीपीआर तैयार करवा ली है। जल्द ही इसके टेंडर करने की तैयारी है। टेंडर होते ही माधव चौक चौराहे की सूरत बदलने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इशांक धाकड़, सीएमओ, नपा