Shivpuri News: सडक पर फैली सब्जी मंडी को समेटने का प्रशासन का प्रयास फिर विफल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सडक पर फैली सब्जी मंडी को समेटने का प्रशासन का प्रयास फिर विफल रहा है। प्रशासन ने सडको से सब्जी मंडी हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए मानस भवन के पास वाले थोक सब्जी मंडी के दुकानदारों को अनाज मंडी में शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है,लेकिन शनिवार को मंडी व्यापारियों ने अनाज मंडी में अपने हिसाब से चूना डालकर दुकानो के भूखंड हड़पने की होड में अफरा तफरी मच गई। प्रशासन मौके पर पहुंचा और सुलह की कोशिश की गई और मीटिंग की,लेकिन यह मीटिंग बेनतीजा ही रही।

शहर की पुरानी अनाज मंडी में शनिवार को दुकान की को दुकान की जगह घेरने को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने हंगामा कर दिया। मामले की सूचना पर से मंडी प्रशासन व पुलिस पहुंची और फिर मामले को शांत किया। मंडी प्रशासन मानस भवन के बाहर रोड पर दुकान लगाने वाले कुछ दुकानदारों को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करना चाहते थे, चाहते थे, लेकिन जब इस बात की सूचना अन्य दुकानदारों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व दुकानदार पुरानी अनाज मंडी पहुंचे और चूना डालकर अपने हिसाब से अपनी-अपनी दुकानों के लिए जगह निर्धारित कर ली।

बाद में  प्रशासन के लोगों ने सभी को मंडी से बाहर किया। इसके बाद मंडी प्रशासन व सब्जी विक्रेताओं के बीच बैठक का दौर देर शाम तक चलता रहा और कोई निर्णय नहीं निकला। रविवार आज आगे की कार्रवाई होगी। जानकारी के मुताबिक मंडी प्रशासन पहले उन दुकानदारों को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करना चाहता है जो कि मानस भवन के पास सड़क पर दुकान लगाकर व्यापार करते हैं। ऐसे में हर दिन घंटों जाम के हालात बनते हैं।

इसी को देखते हुए मंडी सचिव रामकुमार शर्मा ने सड़क पर दुकान लगाने वाले करीब 25 व्यापारियों को पुरानी अनाज मंडी में दुकान लगाने की बात कही तो यह बात धीरे-धीरे सभी व्यापारियों को पता चल गई तो वह पुरानी अनाज मंडी में लाखों रुपए कीमत की जगह पर दुकान घेरने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

इधर बाद में पीछे से मंडी सचिव रामकुमार शर्मा व कोतवाली पुलिस भी आ गई। सभी दुकानदारों को मंडी से बाहर किया गया और फिर यह तय किया गया कि व्यापारियों व मंडी प्रशासन बैठक कर तय करेगा कि किन व्यापारियों को पुरानी अनाज मंडी में जगह देना है या नहीं। इसको लेकर शनिवार रात तक बैठक चलती रही, लेकिन कोई राय नहीं बनी।

यह बोले जिम्मेदार
अभी हमारी व्यापारियों से बैठक में बात चल रही है। कोई निर्णय नहीं हुआ है। रविवार को जो भी निर्णय होगा। उसके मुताबिक ही सब्जी दुकानदारों को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करने की कार्रवाई होगी।
रामकुमार शर्मा मंडी सचिव, शिवपुरी।