मेडल विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति का प्रावधान, मिलेगी छात्रवृत्ति, ऐसे कर सकते है आवेदन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी खेल के मैदान में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले मेडल विजेता खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष प्रोत्साहन स्वरूप खेल छात्रवृत्ति दी जाती है। इस वर्ष भी प्रतिभावान खिलाडियों को अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति का प्रावधान है।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जो खिलाड़ी विगत वर्ष माह अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक वित्तीय वर्ष की खेल उपलब्धियों में अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया हो तथा निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति करता हो वह आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन कर सकता है। ऑफलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।

अधिक जानकारी एवं आवेदक खेलवृत्ति के आवेदन पत्र के लिए कार्यालय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एवं पुरानी शिवपुरी जाधव सागर के पास स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

पात्रता में आवेदन निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति करता हो, जिसमें अधिकृत राज्य स्तरीय पदक विजेताओं को पुरस्कार, 01 अप्रैल 2022 को खिलाड़ी की आयु 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।

खिलाडी शिवपुरी जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र होने की स्थिति में मध्यप्रदेश में 10 वर्ष का निवास प्रमाण संलग्न करें। आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र के साथ संबंधित खेल का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र/10वीं कक्षा की अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति/मूल निवास प्रमाण पत्र, अपना स्वयं का आधार कार्ड एवं स्वयं के नाम से बैंक में संचालित बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न की जाना आवश्यक है तथा आवेदन पत्र जमा करते समय मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। आवेदक को 01 वर्ष 01 अप्रैल 2021 से वर्तमान वर्ष 31 मार्च 2022 तक विगत वित्तीय वर्ष की खेल उपलब्धियों की गणना की जाएगी। अधिकृत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी।

अर्जित पदक की छायाप्रति अभिप्रमाणित कर संलग्न करें।

खेल अकादमी/प्रशिक्षण केन्द्र/फीडर सेंटर/भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केन्द्र एवं खेल छात्रावास के अंतर्गत प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों एवं अन्य संस्थाओं से खेल छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आवेदन की पात्रता नहीं होगी। निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा-निर्देश व नियमावली विभागीय वेबसाईट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध है। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हेतु 10 हजार रुपए, द्वितीय स्थान हेतु 8 हजार रूपए तथा तृतीय स्थान हेतु 6 हजार रुपए की खेलवृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है।
G-W2F7VGPV5M