गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया 68 पुलिस आवास गृहों सहित थाना भवनों का लोकार्पण - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि, विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र शुक्रवार को शिवपुरी भ्रमण पर आये। उन्होंने मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना अंतर्गत 68 पुलिस आवास गृहों एवं थाना भवन गोवर्धन, गोपालपुर, तेंदुआ, खनियाधाना एवं चौकी भवन थनरा का लोकार्पण किया।

शिवपुरी शहर के फतेहपुर रोड स्थित नवनिर्मित आवासीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री प्रहलाद भारती, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री नरेन्द्र बिरथरे, विधायक कोलारस श्री वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र यादव, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा, दतिया जिलाध्यक्ष श्री बड़ोनिया, आई.जी.ग्वालियर श्री अनिल कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल सहित जनप्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अगुवाई में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जो मध्यम एवं निचले वर्ग के लोगों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से गरीब व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सहारा तो लगा ही है साथ ही जीवन यापन में लगने वाली आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति भी हुई है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से आज गरीब व्यक्ति को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है, उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेंडर प्राप्त हो रहा है। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा शिवपुरी में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

डकैतों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले इस प्रकार का सुरक्षा का वातावरण नही था। लेकिन आज सुरक्षा का वातावरण निर्मित हुआ है जिसमे अच्छी पुलिस का भी योगदान है।
G-W2F7VGPV5M