तेज रफ्तार बुलेट चालक ने 4 वर्षीय में मारी टक्कर, इलाज के लिए ले जाते समय मौत

Bhopal Samachar

खनियाधानां। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां थाना क्षेत्र के सिनावल टोरिया गांव से आ रही हैं कि तेज रफ्तार बुलेट चालक ने एक 4 वर्षीय मासूम बालक में रौंद दिया। जिससे उसकी अस्पताल से झांसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बुलेट चालक सौरभ जैन के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 26 मार्च की दोपहर करीब 4 बजे सुखदेव पुत्र भरोसीलाल आदिवासी सिनावल टोरिया गांव में रामबिहारी के खेत पर गेहूं काट रहा था। तभी उसका पुत्र महेश आदिवासी उम्र 4 वर्ष खाना खाने के लिए खेत पर से झोपड़ी की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेट जिसे सौरभ जैन चला रहा था। उसने मासूम महेश को रौंद दिया।

जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। जिसे वहां मौजूद भागीरथ आदिवासी और परिवार के अन्य सदस्य गंभीर हालत में लेकर बामौरकलां अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए झांसी या ललितपुर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद वह महेश को लेकर ललितपुर जाने के लिए रवाना  हुए। जहां रास्ते में बालक ने दम तोड़ दिया। 
G-W2F7VGPV5M