वेलेन्टाइड डे पर पत्नी से त्रस्त मीट मार्केट के भोला ने लगा ली फांसी - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के मीट मार्केट क्षेत्र से आ रही है। जहां अब वेलेन्टाइड डे से पत्नी से प्रताड़ित एक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को नीचे उतार कर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार भोला शाक्य पुत्र रामू शाक्य उम्र 21 साल की शादी बीते एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। पत्नी उसके साथ रहना नहीं चाहती थी। जिसके चलते पत्नी के परिजन कुछ दिनों पहले से अपने साथ ले गए। जिसके चलते युवक मानसिक दबाव में रहने लगा। इसी के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वेलेनटाईडे पर इस घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।