शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरबारा से आ रही है। जहां अपनी ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहे एक युवक की लाश अपने ही शौचालय के गेट से लटकी मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतरवाकर पीएम कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बबलू आदिवासी पुत्र मुन्नालाल आदिवासी उम्र 30 साल निवासी मुडखेडा थाना सुभाषपुरा शादी के बाद से ही अपनी ससुराल डेहरबारा में घर जमाई बनकर रहता था और वही मजदूरी करता था। बीती रात्रि वह अपने ही घर के शौचालय के गेट से फांसी के फंदे पर लटक गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।