कोलारस। तेंदुआ थाना क्षेत्र के कोठरी गांव में वन भूमि पर बागड़ रुकवाने पहुंचे वनपाल की चार लोगों ने मारपीट कर दी और वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने मारपीट, एससी-एसटी सहित शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक वनपाल कैलाशचंद्र पुत्र रूपसिंह सोलंकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सोनपुरा बीट पर पदस्थ है। सोमवार की शाम 4 केपी धाकड़, गोलू धाकड़, गोपाल धाकड़ निवासी कोठरी और अशोक धाकड़ निवासी पिपरौदा द्वारा वन भूमि पर बागड़ की जा रही थी। बागड़ करने से रोका तो चारों ने उसकी मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। जाति सूचक गालियां दीं।