नींद छोटी मौत है: यही कहावत सिद्ध हुई, झपकी के कारण प्राण चले गए- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कहते हैं कि, नींद छोटी मौत है और मौत बडी नींद। यह कहावत सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में साबित हुई। एक ट्रक के पलटने के कारण ट्रक के हैल्पर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चलाते समय नींद आने के कारण यह घटना घटित हुई है। 

सुभाषपुरा थाना अंतर्गत फोरलेन हाइवे पर सुबह एक ट्रक चालक को नींद की झपकी लगने से गाडी अनियंत्रित हो गई। जान बचाने के लिए हेल्पर कूदा। उसी साइड ट्रक पलट गया और हेल्पर की की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद लगभग ढाई घंटे तक हेल्पर ट्रक के नीचे दवा रहा। पुलिस ने क्रेन मंगाकर शव को निकलवाया और ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार फोरलेन हाइवे पर पतारा के पास रविवार के सुबह लगभग 5 बजे एक ट्रक पलट गया। हादसे में में ट्रक हेल्पर मनीराम (21) पुत्र स्व. रामस्वरूप कोली निवासी अशोकनगर की मौत हो गई है। जबकि ट्रक चालक रघुराज (35) पुत्र रघुवीर रघुवंशी निवासी बसनाई सुनेरा थाना कचनार जिला अशोकनगर कूदकर बच गया।

मृतक मनीराम और चालक रघुराज ट्रक क्रमांक डीएल1 एलआर0265 में खराब टायर अशोकनगर से भरकर ग्वालियर ले जा रहे थे। रघुराज की झपकी लगी और ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक रघुराज रघुवंशी अपनी साइड कूदकर बच गया। हेल्पर मनीराम कोली भी जान बचाने ट्रक से कूद गया, लेकिन ट्रक उसी की साइड पलट गया और दबने से मौत हो गई।