करैरा में लापता रिंकू तिवारी की लाश पेड़ पर लटकी मिली- karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा नगर से आ रही हैं कि नगर के कच्ची गली में शास्त्री वाली गली में रहने वाला युवक घर से लापता हो गया, लेकिन युवक परिजनों को जंगल में एक पेड़ से लटका मिला है,बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लापता युवक की तलाश की गई थी।

जानकारी के अनुसार शास्त्री गली में निवास करने वाले युवक शिवकांत तिवारी उर्फ रिंकू गुरूवार की लगभग 12 बजे घर से गायब हो गया था। जब देर शाम तक युवक अपने घर नही पहुंचा तो युवक के परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। दोस्तों के बाद उसकी तलाश रिश्तेदारी में शुरू की, लेकिन युवक का सुराग नही लगा। 

इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई थी। लापता युवक रिंकू गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी स्वजनों ने तलाश जारी रखी। इस दौरान सीसीटीवी में रिंकू नजर आया जिसमें उसने दुकान से रस्सी खरीदी और जुझाई रोड तरफ जाते देखा।

अनहोनी की आंशका लिए स्वजनों ने जंगल में तलाश की तो जुझाई गांव के जंगल में युवक रिंकू का शव एक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने मामला दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।