शिवपुरी। जिला पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी की महासचिव श्रीमती रंजना डांडे ने बताया कि नवंबर में आयोजित हुई पेंचक सिलाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता देवास में नेशनल के लिए सब जूनियर, जूनियर वर्ग में जिला शिवपुरी के सात पेंचक सिलाट खिलाडिय़ों का चयन दिनांक 23 से 27 दिसंबर रोहतक हरियाणा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ी रोहतक हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिवपुरी के कोच हितेंद्र सिंह डांडे ने एवं असिस्टेंट कोच चंद्रदीप सिंह डांडे के साथ टीम 22 दिसंबर को रोहतक हरियाणा के लिए टीम रवाना हुई।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के नाम रिधिमा डांडे, निहारिका डांडे निविदिता शेजवार, रिया खरे, सोयजीत सिंह चौहान, जेदराइन, मनु भार्गव समस्त खिलाडिय़ों को नेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवानासर सर, स्पोर्ट्स ऑफिसर आरके सर एवं जिला खेल अधिकारी डीएसओ शिवपुरी डॉ.केके खरे सर ने बधाइयां दीं।