रिश्तेदारी से घर की कहकर निकला युवक पजिरनों को लाश के रूप में मिला: स्वयं के कुंए में मिली लाश- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आगरा से आ रही है कि गांव में निवासरस एक युवक पिछले 8 दिनो से गायब था। युवक घर से रिश्तेदारी की कहकर निकला था। बताया जा रहा है कि उक्त युवक की लाश उसी के खेत मे मिली हैं।

जानकारी के अनुसार रामस्वरूप‎ उम्र 25 साल  भैया लाल लोधी निवासी‎ ग्राम आगरा थाना पिछोर 8 दिन‎ पूर्व घर से रिश्तेदारी में जाने की‎ बात कहकर गया था। जबसे‎ युवक को कोई पता नही चला।‎ बुधवार की शाम रामस्वरूप की‎ भाभी को अपने खेत में स्थित‎ कुएं से पानी निकालते समय‎ रामस्वरूप का शव पानी में‎ उतराता हुआ दिखा। जिसके बाद‎ पुलिस परिजनों द्वारा पुलिस को‎ सूचना दी। पुलिस ने शव को‎ कुएं से निकालकर पीएम हाउस‎ पहुंचाया और मर्ग कायम कर‎ जांच शुरु कर दी।‎