शिवपुरी। लवट्रियगंल में युवक को अपनी जान देकर चुकानी पडी। मामला कोलारस नगर का बताया जा रहा है। ट्रक ड्रायवर ने अपनी प्रेमिका से परेशान होकर जहर गटक लिया और उसकी मौत हो गई। मरने से पूर्व मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार लिवइन में रह रही प्रेमिका का बताया है। वही इस घटना क्रम से पूर्व युवती ने भी अपनी शारीरिक शोषण का आरोप मृतक पर लगाया था और थाने में एक शिकायती आवेदन भी दिया था।
पहले समझे आप मामले को
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले वेद महू में निवास करने वाले मिथुन चंदेल ट्रक ड्राइवर की इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश में निवास करने वाली सपना जाटव से हुई थी। सपना ने अपने पति को छोड़कर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अशोकनगर में लिवइन में रह रही थी। इसी बीच सपना की मुलाकात इंस्टाग्राम पर मिथुन से हुई दोनो की बीच बातचीत होने लगी और प्यार पनप गया और इसी प्यार के कारण सपना मिथुन के साथ कोलारस की गायत्री कॉलोनी में मिथुन चंदेल के साथ किराए के मकान मे लिवइन में रहने लगी।
सपना के जीवन में चौथे पुरुष का प्रवेश बिगडी कहानी
मिथुन की मॉ मसला चंदेल ने बताया कि जब मिथुन ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था, उसी दौरान सपना ने मिथुन के मामा के लड़के इंदु चंदेल से बातचीत शुरू कर दी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और सपना ने मिथुन से दूरी बनानी शुरू कर दी।
मुझे जबरदस्ती जहर पिलाया गया- मिथुन का आखिरी बयान
मृतक की मां मसला चंदेल ने बताया कि जब बेटा ट्रक से लौटा तो सपना उसे बहाने से कोलारस के जगतपुर क्षेत्र में ले गई। वहां पहले से मौजूद इंदु चंदेल और उसके साथी भी थे। मिथुन ने बताया कि इन लोगों ने मिलकर जबरन उसे जहर पिला दिया और मौके से फरार हो गए। जहर खाने के बाद मिथुन किसी तरह वहां से निकला और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजन उसे तत्काल कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसने बयान में सपना, इंदु और अन्य के नाम लिए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रविवार रात उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर सपना, इंदु और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश का मामला दर्ज किया जा सकता है।
इधर सपना ने भी दिया था आवेदन
इस मामले में आरोपी बनाई गई सपना ने भी कोलारस पुलिस को एक शिकायती आवेदन इस घटना से पूर्व सौंपा था। इस आवेदन के माध्यम से सपना ने आरोप लगाया था कि मिथुन मुझे मदद करने के बहाने से अशोकनगर से कोलारस ले आया था। जहां मिथुन की मां मछला भाई वहन गंगा एव भाई दीपक आदि लोग मुझे मिले दो दिनों तक सभी ने मुझ प्रार्थिया को अच्छे से रखा मेरी देखभाल की तीसरे दिन रात में लगभग 1 बजे मिथुन शराब पीकर आया और मेरी इच्छा के बगैर मेरा शारीरिक शोषण किया।
यह बता जब मैंने यह बात मिथुन की मॉ को बताई तब मिथुन की मां ने कहा कि तुझे मिथुन के साथ ही रहना पडेगा। यदि बात नहीं मानेगी। तब तुझे जान से मारबाकर फिकवा देंगे तेरी लाश भी नहीं मिलेगी और हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ पायेगा। इस बात का विरोध प्रार्थिया ने किया तब मिथुन दीपक, गंगा, एवं मछला ने प्रार्थिया की जमकर मारपीट की एवं घर में बंधक बना कर रखा।
मिथुन की मां ने प्रार्थिया के पास से सोने चांदी की रकम जिसमें पायल करदौनी काना के बाला मंगलसूत्र तोड़िया थन बेशक नाक-का कांटा आदि रकम एवं पूर्णिया के दो मोबाईल छीन लिये एवं प्रार्थिया को एक माह से। अधिक बंधक बनाकर रखा सभी ने प्रार्थिया का भरपूर शोषण एवं अत्याचार किया 9 मई को किसी तरह बचकर वहां से भागी हूं।