करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाने में तैनात आरक्षक मलखान सिंह गुर्जर को एसपी अमन सिंह राठौड़ ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की गई। वीडियो में आरक्षक वाहन चेकिंग के दौरान एक कॉलेज छात्र से अभद्र व्यवहार और पैसों की मांग करते दिख रहा है।
घटना रविवार दोपहर की है। करैरा थाना क्षेत्र के चिनौद रोड पर कृष्णा दावा के पास टीला बड़ोरा निवासी छात्र साहिल जाटव बाइक से जा रहा था। करैरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान साहिल समेत कई बाइक सवारों को रोका। चालान काटने की बात कहकर पैसों की मांग की गई। छात्र के पास पैसे नहीं होने पर आरक्षक ने उससे अभद्रता की और गालियां दीं।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह घटना रिकॉर्ड कर ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा। एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि वायरल वीडियो में आरक्षक का आचरण सेवा नियमों का उल्लंघन और संदिग्ध पाया गया। निलंबन अवधि में आरक्षक का मुख्यालय रक्षित केंद्र शिवपुरी रहेगा। उसे नियमानुसार निर्वाह भत्ता मिलेगा।