शिवपुरी। जिला रोजगार कार्यालय, भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं ग्लोबल स्किल इंडिया डेवलपमेंट के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
जारी कार्यक्रम अनुसार 13 मई को जनपद बदरवास व कोलारस के अभ्यर्थियों के लिए, 14 मई को जनपद पंचायत खनियाधाना व पिछोर के अभ्यर्थियों के लिए 15 मई को जनपद पंचायत करैरा व नरवर के अभ्यर्थियों, 16 मई को जनपद पंचायत पोहरी व शिवपुरी के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि निम्न योग्यता वाले अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी को लंबाई 168 सेंटीमीटर,वजन 56 किलो से 90 किलो, उम्र 19 से 40 वर्ष व 10th पास या फैल एवं ग्रेजुएट होना चाहिए। जिले में व जिले के बाहर काम करने के इच्छुक हो। चयनित उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन शुल्क 350/- भर्ती स्थल पर कर कोड से ऑनलाइन होगा।
संपर्क सूत्र 9079850906
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें www.ssciindia.com
इसमें एक माह के प्रशिक्षण के बाद 65 साल की नौकरी दी जायेगी। अन्य सुविधाएं पीएफ पेंशन ग्रेच्युटी बीमा सालाना वेतन वृद्धि आवास एवं मैस कि सुविधा 100℅ जोब सैलरी 13000/- से 22000/- हजार सुरक्षा सैनिक की एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की 15000/-से 25000/-हजार तक रहेगा।