SHIVPURI NEWS - होटल शिवम पैराडाइज, उपर शादी नीचे मातम, मरा मिला कमरे में चौकीदार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में आने वाले विष्णु मंदिर के पास स्थित होटल शिवम पैराडाइज का चौकीदार गार्डन के कमरे में मरा मिला है। मृतक चौकीदार पिछले 20 सालो से होटल शिवम पैराडाइज में नौकरी करता था। परिजनों का आरोप है कि मृत्यु की सूचना 5 से 6 घंटे बाद दी गई थी। वही इसी मैरिज गार्डन में उपर शादी का माहौल था और नीचे मातम का।

जानकारी के अनुसार विष्णु मंदिर के पास में स्थित होटल शिवम पैराडाइस के चौकीदार रामहेत कुशवाह पिछले 20 साल मैरिज गार्डन में नौकरी कर रहा था। रामहेत कुशवाह शिवपुरी तहसील के मचाकला गांव का रहने वाला था,रामहेत होटल शिवम पैराडाइज में बने गार्ड रूम मे अकेला ही निवास करता था।

मृतक रामहेत कुशवाह के रिश्तेदार हुकुम सिंह कुशवाह ने बताया कि रात के लगभग 9 बजे मुझे होटल के स्टाफ महाराज विनोद शर्मा का फोन आया कि रामहेत अपने कमरे में मृत अवस्था मे पडा हुआ है,जब मैने कमरे में जाकर देखा तो रामहेत कुशवाह जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था,इस मामले की सूचना रामहेत कुशवाह के भतीजे नवीन कुशवाहा को दी,वही इस मामले की सूचना फिजिकल पुलिस को दी गई।  

मृतक के भतीजे नवीन नवीन कुशवाह ने बताया कि वह नवाब सांखला के यहां पर काम करता है और अपने चाचा से मिलने आता रहता था परंतु आज श्याम 9 बजे के करीब जब उसे सूचना मिली तो वो तुरंत वहां पहुंचा तब उसने देखा कि उसके चाचा बस्तर के नीचे मृतक अवस्था में पड़े हुए है जब उसने वहां रहने वाले अन्य लोगों से पूछा तो उसको किसी ने भी सच्चाई नहीं बताई कि उसके चाचा की यह हालत कैसे हुई,वही बताया जा रहा है कि मृतक हार्ट पेशेंट था और उसके कमरे में ब्लड प्रेशर सहित कई प्रकार हार्ट से संबंधित टेबलेट मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक को साइलेंट अटैक आया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। वही मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे।  

ऊपर शादी नीचे मातम
सत्यम शिवम गार्डन में जहां रामहेत कुशवाह की लाश मिली उसी के ऊपर स्थित गार्डन में किसी जैन परिवार की शादी का समारोह चल रहा था जहां एक तरफ शादी का समारोह चल रहा था वही दूसरी तरफ नीचे मृत अवस्था में रामहेत कुशवाहा की बॉडी पड़ी हुई थी लेकिन इतने सारे लोगों के होने के बीच में भी किसी ने भी रामहेत कुशवाहा की बॉडी उसके कमरे में नहीं देखी। बताया जा रहा है कि रामहेत की लाश को देखकर लोगों का कहना था कि उसकी मौत 4 से 5 घंटे पूर्व हो चुकी थी,वही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम करते हुए डेड बॉडी को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।