पोहरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र में ग्राम परिच्छा से आ रही है जहां एक किशोरी घर से किताबें खरीदने की कहकर घर से निकली, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी आसपास पूछताछ की, लेकिन किशोरी का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद किशोरी के परिजन थाने गए और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताकर मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार परियादी पिता ने थाना पहुंचकर बताया कि बीते रोज उसकी बेटी किताबें खरीदने की कहकर बाजार गई हुई थी जो वापस नहीं लौटी जिसे हर संभव जगह ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर उपहरण का केस दर्ज किया है।