किस्योक सेंटर पर भारी डंडा बैंक: ऑनलाइन सट्टे में डूब गया कियोस्क संचालक ताला लगाकर भागा- karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर करैरा के आदर्श गांव सिरसौद से आ रही है कि कियोस्क संचालक आनलाइ्रन सटटो खेल लिया और उसने कियोस्क में जमा ग्राहको का पैसा डूबा दिया। और इस पैसे को जमा करने के लिए डंडा बैक से पैसा उधार ले लिया और ब्याज अधिक होने के कारण कियोस्क संचालक कियोस्क बंद कर भाग गया। वही ग्राहको को कहना है कि हमने जौ पैसा अपने खाते में जमा किया हैं वह अब खाते में जमा नही दिख रहा हैं।

जानकारी के मुताबिक पुनीत‎ उम्र 28 पुत्र अशोक गुप्ता निवासी‎ अमोला क्रमांक-2 द्वारा सिरसौद गांव‎ में कियोस्क सेंटर संचालित किया‎ जाता है। कियोस्क सेंटर का मंगलवार‎ को ताला लगाकर पुनीत गुप्ता गायब‎ हो गया। ग्राहक पहुंचे और फोन पर‎ संपर्क किया तो बंद आया। अपने‎ खाते चेक कराए तो पता चला कि जो‎ कैश जमा किया था, वह खातों में‎ कियोस्क संचालक ने जमा ही नहीं‎ किया है। उधारी वाले भी बाउंस चेक‎ लेकर शिकायत करने लगे। सिरसौद‎ में कियोस्क संचालक को लेकर‎ मामला गरमा गया। कुछ लोग अमोला‎ थाने भी पहुंच गए।

बुधवार की देर‎ शाम कियोस्क संचालक पुनीत गुप्ता‎ ने मीडिया से संपर्क किया और‎ खुलासा किया कि वह सट्टे में 4-5‎ लाख रुपए हार चुका है। सट्टा लगाने‎ के लिए उसने कुछ लोगों से 20-25‎ ‎ हजार के मान से कैश लिया था।‎ ब्याज के तौर पर मोटी रकम देना पड़‎ रहा था। जब कैश की व्यवस्था नहीं‎ हुई तो साहूकारों से बचने के लिए‎ मजबूर होकर घर से भागकर दूसरी‎ जगह आना पड़ा।‎ ग्राहक रानू सोलंकी का कहना है‎ कि कियोस्क संचालक पुनीत गुप्ता‎ को दो खातों में 1.10 लाख रु. जमा‎ करने के लिए दिए थे।

पासबुक में ‎‎ 55-55 हजार रु. की एंट्री कर दी।‎ चेक कराया तो खाते में पैसे जमा नहीं‎ थे। महिला ग्राहक अंजली वंशकार निवासी सिरसौद का कहना है कि‎ पुनीत गुप्ता को 1 लाख रु. दिए थे।‎ खाते में पैसे जमा करने दिए थे। बैंक जाकर दिखवाया तो खाते में जमा नहीं‎ थे। घर जाकर पता किया कि पुनीत‎ भाग चुका था। हमने मजदूरी करके‎ पैसा इकट्ठा किया था। आमना खान‎ निवासी सिरसौद चौराहा ने बताया कि‎ ‎64 हजार रुपए जमा करने कियोस्क‎ सेंटर संचालक को दिए थे, लेकिन‎ उसने पासबुक में फर्जी एंट्री कर दी।‎ लेकिन खाते में पैसा जमा नहीं किया।‎ अब भाग गया है।‎ ‎

पुनीत के आने के बाद ही‎ पूरे मामले का खुलासा होगा‎ पुनीत से अमोला पुलिस ने संपर्क‎ किया और गुरुवार को थाने बुलवाया‎ है। उसके बाद पता चलेगा कि उसने‎ लोगों से कितनी उधारी ली है। साथ ही‎ इसका भी खुलासा हो सकेगा कि‎ ग्राहक कैश जमा करने को लेकर‎ धोखाधड़ी का आराेप वह किस हद‎ तक सही है। पुलिस जांच पड़ताल के‎ बाद कार्रवाई करेगी ।

थाना प्रभारी‎ अमित चतुर्वेदी का कहना है कि‎ शिकायतों की जांच और कियोस्क‎ संचालक से पूछताछ करेंगे।‎ पुनीत के आने के बाद ही‎ पूरे मामले का खुलासा होगा‎ पुनीत से अमोला पुलिस ने संपर्क‎ किया और गुरुवार को थाने बुलवाया‎ है। उसके बाद पता चलेगा कि उसने‎ लोगों से कितनी उधारी ली है। साथ ही‎ इसका भी खुलासा हो सकेगा कि‎ ग्राहक कैश जमा करने को लेकर‎ धोखाधड़ी का आराेप वह किस हद‎ तक सही है। पुलिस जांच पड़ताल के‎ बाद कार्रवाई करेगी । थाना प्रभारी‎ अमित चतुर्वेदी का कहना है कि‎ शिकायतों की जांच और कियोस्क‎ संचालक से पूछताछ करेंगे।‎