शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है कि एक गैंग पीडिता ने एसपी शिवपुरी को एक आवेदन सौंपा है इस आवेदन के अनुसार पीडिता ने कहा कि गैगरेप के आरोपियो के परिजन उसके परिवार पर राजनीमा के लिए दबाब बना रहे है। पीडिता के परिजनो के साथ कोई भी घटना या दुर्घटना कर सकते हैं।
सेवा में निवेदन है कि प्रार्थिया निवासी ग्राम खरई भाट भाना सिरसौद जिला शिवपुरी मप्र की निवासी हूॅ व मजदूरी कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करती हैं।
यह कि घटना दिनांक 16 सितबंर की हैं प्रार्थिया के साथ गलत करने वाले तीन आरोपी गण नीरज कुशवाह, खान साहब और रवि खटीक निवासीगण नरवर के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली शिवपुरी मे एफआईआर 0528 दिनांक 17 सितबर को कायम हुआ था लेकिन पुलिीस ने उन्हे 3 दिन पहले की गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।
यह कि श्रीमान जब आरोपी गण जेल गए तब प्रार्थिया व परिवार के सदस्यों को जान से माने की व गांव से बेदखल करने की धमकी देकर गये हैं। एवं इसी प्रकार इनके परिवार के सदस्य भी प्रार्थिया को शिवपुरी में व गांव में मेरे घर पहुच कर धमकी दे रहे हैं कि अगर तूने उक्त प्रकरण में राजीनामा नही किया या रिर्पोट वापस नही ली तो तुझे व मेरे पति एंव परिवार के सदस्यों को जान से खत्म कर दिया जायेगा।
या फिर किसी महिला या किसी नाबालिग लडकी के अपने पक्ष में लेकर किसी अन्य से गलत कार्य करवा कर तेरे पति को फंसवा दिया जाऐगा। उक्त बात से प्रार्थिया में घबराहट हैं कि आरोपी गण मेरा या मेरे परिवार का किसी भी प्रकार से अहित करवा सकते है मेरा या मेरी परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई भी घटना या दुर्घटना होती है। तो इसके जिम्मेदारी आरोपी गण ही होगें।