सिद्धि विनायक भ्रूण हत्याकाण्ड: कोर्ट में आरोपी खुलेआम घूमते रहे, पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किए- Shivpuri City

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर में सबसे चर्चित रहे सिद्धि विनायक अस्पताल का मामला सामने आने के बाद मीडिया की सुर्खिया बटौरने बाले इस मामले में आज डॉ रहीश खान और पत्नि पूनम खान ने शिवपुरी कोर्ट में सरेडर कर दिया है। दोनों पर पुलिस अधीक्षक की और सें 2 2 हजार का इनाम घोषित किया था। इस मामले को लेकर डॉक्टर दंपत्ति हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए थे। परंतु इनकी कही भी सुनवाई नहीं हो सकी। परंतु आज उक्त दंपत्ति को एडवोकेट विजय तिवारी ने न्यायालय में पेश किया। जहां माननीय न्यायालय ने इन्हें कल की तारीक देते हुए घर बापिस भेज दिया।

बताया जा रहा है कि शहर के सिद्धि विनायक अस्पताल में एक महिला और उसके पति से 17 हजार रुपए में भ्रूण हत्या की डीलिंग करने वाली नर्स पूनम खान और सिद्धि विनायक अस्पताल के आरएमओ डॉ. रहीश खान ने मंगलवार को तृतीय व्यवहार न्यायाधीश अंशुल मंगल निगम के न्यायालय में सरेंडर कर दिया। दोनों पति-पत्नी 4 महीने से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों पर 2-2 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। कोर्ट मामले में बुधवार को सुनवाई करेगा।

सितंबर में आया था डीलिंग का वीडियो

सितंबर 2021 के पहले पखवाड़े में सिद्धि विनायक अस्पताल की नर्स पूनम खान का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वह भ्रूण हत्या की डीलिंग कर रही थी। इसके बाद ही पूनम अंडर ग्राउंड हो गई थी। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की तो पाया कि पूनम का पति और अस्पताल का आरएमओ डॉ रहीश एलोपैथी की कोई डिग्री नहीं होने के बाबजूद अस्पताल में एलोपैथी से मरीजों का उपचार कर रहा है। इस मामले में सीएमएचओ डॉ. पवन जैन की शिकायत पर दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। दोनों तभी से फरार चल रहे हैं।

प्रकरण दर्ज होने के एक घंटे पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे दोनों

डॉ. रहीश और उसकी पत्नी पूनम खान के फरार होने में कहीं न कहीं प्रशासनिक लापरवाही भी रही, क्योंकि जिस रात दोनों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था, उससे सिर्फ एक घंटे पहले दोनों कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और उसी जांच टीम के सामने प्रस्तुत हुए थे, जिसने दोनों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल

आज इस हाईप्रोफाईल मामले के मुख्य आरोपी डॉक्टर दंपत्ति को एडवोकेट विजय तिवारी के माध्यम से न्यायायल में पेश किया गया। परंतु यहां पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर विबादों में आ गई है। आज दो घंटे तक दोनों आरोपी कोर्ट परिसर में सरेडंर करने के लिए घूमते रहे। परंतु पुलिस को इनकी भनक तक नहीं लग सकी।

जब यह आरोपी खुलेआम कोर्ट परिसर में घूम रहे है। फिर भी पुलिस को इनकी खबर नहीं लगना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल खडे कर रही है। बैसे तो जिला एवं सत्र न्यायालय में पूरे समय कोर्ट मुंशी सहित कई पुलिसकर्मी हमेशा उपस्थिति रहते है। परंतु यह दंपत्ति दो घंटे तक कोर्ट के बाहर रहे परंतु पुलिस को कोई खबर तक नहीं लग सकी।

इस मामले में माननीय न्यायालय ने दंपत्ति का सरेंडर होते ही इस मामले में बुधवार को सुनवाई रखी है। इस मामले में अब डॉक्टर दंपत्ति को कल कोर्ट में उपस्थिति होने की कहा है।

इनका कहना है।
आज इस मामले के दोनों आरोपीयों ने कोर्ट में सरेंडर तो किया है। परंतु हमें सूुचना नहीं मिल सकी। जबतक हमारी टीम वहां पहुंची तब तक न्यायालय ने उन्हें कल की तारीक देकर जाने दिया। हमें यह नहीं मिल सके है। अब कल इनके न्यायालय में पेश होने के बाद हम इस दंपत्ति को रिमाण्ड पर लेंगें और इस मामले की पूुछताछ करेंगे।
सुनील खेमरिया,टीआई सिटी कोतवाली शिवपुरी।