शिवपुरी। आज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबर का बडा असर हुआ है। बीते रोज प्रकाशित खबर के बाद जिला पंचायत कार्यालय के अधिकारीयों ने तत्काल आठों ब्लॉकों के पंचायत सचिवों के ट्रांसफर कर दिए है। जिसे लेकर बीते 10 दिन से असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही थी।
जानकारी के अनुसार कल के अंक में शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने बाहुबली सचिवो के कारण रूकी शिवपुरी जिले की 350 सचिवो के ट्रांसफर की लिस्ट: रात तक हो सकते हैं ट्रांसफर- Shivpuri News नामक शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए तत्काल प्रभाव से 347 सचिवों के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी है। जिसमें शिवपुरी ब्लॉक में 46 तो पोहरी ब्लॉक में 50 इसके साथ ही कोलारस ब्लॉक में 40 सहित पूरे जिले में लगभग 347 पंचायत सचिवों के तबादले कर दिए है।
अब असमंजस की स्थिति ऐसे सहायक सचिवों पर टिकी है जो अपनी ही पंचायत में पोस्टिंग तो है। परंतु वह चुनाव में सीधे तरीके से दखल देंगे। ऐसे सहायक सचिवों के लिए चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करानी होगी। उसके बाद उस शिकायत की समीक्षा करने के बाद ऐसे पंचायत में पदस्थ सहायक सचिवों को भी बदला जाएगा।