शिवपुरी। खबर थोडी हटकर हैं शहर में निकाली गई एक बारात चर्चा का विषय बन गई। बारात में बघ्घी थी,डीजे था बाराती भी नाच गाना भी था लेकिन दूल्हा गायब था। यह कोतुहल भरी बारात को देख लोग अचरज में पड गए।
बताया जा रहा है कि मुरारी बीती रात नगर में बग्घी, ढोल, ताशे के साथ निकला तो लोग हैरान थे। ठीक बारात का नजारा लेकिन बग्घी में बच्चे बैठे थे। इन बच्चों में शामिल 5 साल की बेटी के हाथ मे नया मोबाइल नजर आ रहा था।
जब लोगों ने देखा कि बग्घी के साथ चल रहे लोग हंसी खुशी नजर आ रहे हैं लेकिन कोई दूल्हा नहीं है तो मुरारी से बातचीत की। उसने बताया कि उसकी पांच साल की बेटी दो साल से मोबाइल दिलवाने की कह रही थी। मुरारी ने बेटी से वादा किया था कि वह जब उसके लिये मोबाइल लाएगा