शिवपुरी। जडी बूटी बेचने आई आदिवासी महिला से बलात्कार के मामले में एसपी से शिकायत के बाद अंतत: कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। महिला ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक ही व्यक्ति खिलाफ कायमी की है। पीडिता ने फिर से एसपी से शिकायत कर दी है।
जानकारी के अनुसार 32 साल की आदिवासी महिला अमोला थाना क्षेत्र से जडी बूटी बेचने शिवपुरी आई थी। शाम 5 बजे शिवपुरी से नरवर जाने के लिए ग्वालियर बायपस चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी महेश कुशवाह मिला और कहने लगा कि तुमको घर जाने में रात हो जाएगी। तुम मेरे साथ मेरे घर चलो मेरा घर पास में ही हैं और उसके संग कठमई चली गई। यह उसके साथ बलात्कार हुआ है।