नर्मदा कॉम्पलेक्स में एक माह से नहीं पहुंचा मडीखेडा का पानी, लोगों ने CMO कोठी का घेराव कर डाला- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के नगर पालिका सीएमओं की कोठी के बाहर से आ रही है। जहां आज लगभग एक माह से पानी नहीं मिलने की शिकायत को लेकर कॉलोनीबासियों ने हंगामा कर दिया। कोठीक के बाहर जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार शहर की टीएनसीपी पास कॉलोनी नर्मदा कॉम्पलेक्स में पानी नहीं मिलने को लेकर नाराज लोगों ने सीएमओ शैलेश अवस्थी की कोठी का घेराब करते हुए पानी दो,पानी दो के नारे लगाते हुए जमकर हंमामा किया।

इस नारेबाजी के बाद भी लोगों को जब सीएमओ नहीं मिले तो वे इंजीनियर के घर जा पहुंचे। बाद में उनकी मुलाकात मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी एई सचिन चौहान से हुई जिन्होंने बताया कि लाइन फूटी है। जिसे आज जुड़वाकर कल तक सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

उसके बाद गुस्साए लोगों ने सचिन चौहान को चेताया कि अगर कल के बाद उनके घरों में पानी नहीं आया तो मंगलवार को वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसपर एई सचिन चौहान ने कल तक लाईन जोडने का आश्वासन दिया।