शिवपुरी। आज सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के पास कलार बाग ए बी रोड शिवपुरी पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित खादी ग्राम उद्योग एंपोरियम का आज शुभारंभ हुआ। जिसमें विशेष अतिथि बुद्धू राम शर्मा सिरसोद एवं एंपोरियम के भूतपूर्व प्रबंधक केशव सिंह राजपूत द्वारा फीता काटा गया।
इस कार्यक्रम में बीरबल शाक्य ग्वालियर, दिलीप,ओम प्रकाश,राम प्रकाश शर्मा,एकता परिषद,कमल उपाध्याय अमरपुर,वीरेंद्र शिवहरे,शोभा पुरोहित,धर्मेंद्र भारद्वाज डेंडरी,रोहित उपाध्याय,संतोष शर्मा,अतुल उपाध्याय,गौतम शर्मा तथा खांदी भंडार के मैनेजर संजय भारद्वाज द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं खादी पर विशेष छूट 20% एवं ग्रामोद्योग पर 20 %+10% विद्यावेली के सभी सामग्री पर छूट का लाभ ले के छूट सीमित समय के लिए है।