प्रेक्षक श्री तोमर ने किया विकासखंड बदरवास के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण- Badarwas News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। शिवपुरी जिले के प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अरुण सिंह तोमर शिवपुरी में है और लगातार भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को विकासखण्ड बदरवास अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदरवास श्री एल.एन.पिप्पल, सहायक यंत्री श्री एम.के.सैनी एवं लाईजनिंग अधिकारी श्री रवीन्द्र झारिया उपस्थित रहे।

उन्होंने मतदान केन्द्र क्रमांक 49 प्राथमिक शाला भवन पूर्व भाग बूढाडोंगर एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 50 प्राथमिक शाला भवन पश्चिम भाग बूढाडोंगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 22 नवीन शाला भवन अटलपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 23 पंचायत भवन अटलपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 36 प्राथमिक शाला भवन सुमैला, मतदान केन्द्र क्रमांक 37 अतिरिक्त कक्ष सुमैला का निरीक्षण किया।

प्रेक्षक श्री तोमर ने मतदान से पूर्व मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय की साफ-सफाई, रैम्प एवं मतदान केन्द्र की साफ-सफाई के संबंध में निर्देश भी दिये। कार्यालय तहसील बदरवास में आरओ एवं एआरओ बदरवास को निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिये गये। उन्होंने स्थानीय निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी का निरीक्षण किया तथा संबंधितो को निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में संपादित करने के निर्देश दिये।