खनियांधाना। जिले के खनियांधाना के जैराघाटी रोड पर रविवार की रात तेज रफ्तार मारूति 800 कार ने सायकल को टक्कर मार दी। जिससे सायकल सवार युवक टीलू आदिवासी निवासी ग्वालियर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कार को जप्त कर लिया है और विवेचना प्रारंभ कर दी है। मृतक खनियांधाना के जेहरवां गांव में अपनी ससुराल में निवास करता है और घटना के समय वह सायकल से बाजार जाने के लिए निकला था। तभी रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार हो गया।