भरे चौराहे से युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण- narwar News

Bhopal Samachar
नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर चौराहे से आ रही है। जहां एक कार में सबार होकर आए बदमाश आज रात्रि में एक युवक को अपने साथ जबरन फिल्मी स्टाईल में लेकर फरार हो गए। इस मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और इस मामले से टीआई मनीष शर्मा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को अवगत कराया।

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल एएसपी प्रवीण भूरिया और एसडीओपी जीडी शर्मा को अपहरण किए गए युवक को छुडाने के लिए टीम गठित कर जंगल में उतारा। जिसे लेकर टीआई मनीष शर्मा रात्रि भर जंगल में बदमाशों को खोजते रहे। परंतु युवक का कही कोई पता नहीं चल सका।

बताया जा रहा है कि गजराज सिंह कुशवाह निवासी ग्राम चकरामपुर तहसील नरवर रात्रि में नरवर चौराहे पर बैठा था। तभी एक अज्ञात कार वहां आई और उक्त वृद्ध को अपने साथ फिल्मी स्टाईल में कार में पटककर ले गई। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया है कि उक्त बदमाश पहले बाईक से आए और पहले बातचीत कर चले गए। उसके बाद यह लोग फिर एक ओमनी कार से आए और फिल्मी स्टाईल में उसे उठाकर ले गए।

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। तभी इस मामले में यह कयास लगाए जाने लगे कि पंचायत चुनाव को लेकर विरोधी पार्टी ने इसका अपरहण किया है। परंतु जब इस संबंध में तार जुटाए तो यह मामला समझ से परे निकला और विरोधी पार्टी इस मामले से दूर नजर आई। तभी परिजनों के पास युवक की फिरौती को लेकर फोन भी आया परंतु पुलिस ने फिरौती देने से इंकार करते हुए टीमों को और सक्रिय कर दिया।

लगातार टीम मडीखेडा के जंगल में आरोपीयों की तलाश में घूमती रही। पुलिस की लगातार बढती दबिश को देखकर आरोपी अपहरत युवक को छोडकर भाग गए। युवक ने बताया है कि बदमाश संख्या में पांच थे। परंतु अपहरण के बाद एक बदमाश चला गया और चारों बदमाशों ने युवक को मडीखेडा के जंगल में रखा और जैसे ही आज सुबह से पुलिस की दविश बडी तो आरोपी युवक को छोडकर फरार हो गए। अब आरोपीयों ने फिरौती में कितनी रकम रखी की यह परिजनों से बातचीत के बाद स्पष्ट हो सकेगा। इस अपहरत युवक को छुडाने में टीआई मनीष शर्मा,एसआई अजय मिश्रा,रामनंद पचौरी,रामकुमार तोमर,प्रहलाद यादव,नारायण बंजारा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।