पिछोर अस्पताल में हड़ताल पर गये सफाई कर्मचारी: अस्पताल हुआ बीमार, पसरी गंदगी- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आउट सोर्स से पदस्थ सफाई कर्मियों ने 5 माह का वेतन न मिलने के कारण हड़ताल शुरू कर दी है। सफाई न होने के कारण हॉस्पिटल में चारों तरफ गंदगी फैल गई है अस्पताल में पदस्थ एकमात्र कर्मचारी कल्लू घावरी के भरोसे सफाई का कार्य रह गया है।

सफाई कार्य को छोड़ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए स्वीपर महेश घावरी, बलराम घावरी, वीरेंद्र बाल्मिक, लाजवंती घावरी तथा रानी घावरी ने बताया कि पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य समेत अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अस्थाई रूप से आउटसोर्सिंग जीवन मित्रा कंपनी के ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मी नियुक्त किए हैं।

अनशन पर बैठे सफाई कर्मियों ने बताया कि 7200 रु मासिक वेतन पर रखा गया है । कंपनी ठेकेदार द्वारा जुलाई 2021 से नवंबर माह तक का 5 माह का वेतन 36000 रुपए भुगतान नहीं किया गया। सफाई कर्मियों के मुताबिक कई बार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर समेत ठेकेदार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई

लेकिन ना ही शिकायत पर कोई ध्यान दिया गया ना ही वेतन दिया गया। शनिवार को पिछोर में पदस्थ 5 सफाई कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी, बीएमओ पिछोर, एसडीएम पिछोर समेत अन्य अधिकारियों को अल्टीमेटम देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है कि जब तक हमारी वेतन नहीं मिलती हम सफाई बंद कर अस्पताल प्रांगण में अनशन पर बैठे रहेंगे।

वहीं ठेकेदार जीवन मित्तल से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि बमुश्किल तीन माह का वेतन शेष रह गया है जिसके लिए प्रयास कर रहे हैं। सोमवार तक उनको वेतन दे दिया जाएगा भोपाल से बजट न होने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है ।