ATM लूट काण्ड: 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब मुरैना में हुई लूट से जोडकर आरोपीयों तक पहुंचने का प्रयास- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र में बीते 11 दिसंबर की रात्रि में एक के बाद एक सिलसिलेवार दो एटीएम को कटर से काटकर हुई लूट के मामले में 10 दिन तक हरियाणा में हाथ पैर मारने के बाद पुलिस के हाथ अभी खाली है। पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है। ऐसा ही मामला मुरैना में घटित हुआ है। जिसमें एटीएम को काटकर 23 लाख रूपए की बारदात को अंजाम दिया है।


विदित हो कि बीते 11 दिसंबर की रात्रि में शहर के कमलांगज में स्थिति एसबीआई के एटीएम और शिवमंदिर के पास स्थिति एटीएम को काटकर 42 लाख 50 हजार रूपए की राशि लूटकर ले गए। जिसमें पुलिस ने जब शहर के सीसीटीव्ही खंगाले तो सामने आया कि उक्त बदमाश बारदात को अंजाम देने के बाद सतनवाडा की तरफ से नरवर की और भागे है। परंतु नरवर,भितरवार,दतिया होते हुए यह लुटेरे ग्वालियर तक तो पुलिस को इनकी लोकेशन मिली। परंतु उसके बाद इनका कही भी कुछ भी पता नहीं चल सका।

उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उक्त बदमाश हरियाणा क्षेत्र के है। जिसपर फिजीकल थाना पुलिस लगभग 6 दिन हरियाणा में बदमाशों की तलाश में घूमते रहे। परंतु पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। उसके बाद पुलिस खाली हाथ बापिस लौट आई है। पुलिस जब हरियाणा क्षेत्र में इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। तभी बदमाशों ने मुरैना में इसी तरह की बारदात को अंजाम दे डाला। जिससे यह अंदेशा लगाया जाने लगा कि बदमाशों की मूमेंट इसी क्षेत्र में है। हांलाकि अब पुलिस इन बदमाशों के पीछे तो है। परंतु 10 दिन बीत जाने के बाद भी हाथ पूरी तरह खाली है।

इनका कहना है
हमारी टीम लौट आई परंतु बदमाशों की कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है। अब हम इस मामले को मुरैना से जोडकर देख रहे है। जिससे अगर वहां से सफलता मिल सके तो यह बदमाश पकडे जा सके। फिलहाल तो पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है।
कुपाल सिंह राठौड,थाना प्रभारी फिजीकल।