करैरा और पिछोर में GST का छापा, दो फर्मो के यहां कार्यवाही जारी- Shivpuri news

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग और पिछोर अनुविभाग के भौती क्षेत्र में स्थिति दो फर्मो पर जीएसटी की टीम ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम की आशंका है कि वहां कारोवारियों ने जीएसटी की चोरी की है। जिसे लेकर टीम गोदामों सहित उनके ठिकानों पर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार करैरा और भौंती में आज भोपाल और ग्वालियर से आए (जीएसटी) के अधिकारियों ने दो फर्मों पर एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि भौंती में आटा मिल संचालक रमेश बिलैया और करैरा में मूंगफली मिल के संचालक सचिन जैन के यहां यह कार्यवाही की जा रही है। जिसमें उनके कागजों और बिलों का मिलान किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार टैक्स चोरी की आशंका को लेकर दोनों कारोबारियों के यहां छापा पड़ा है। जीएसटी के अधिकारी अभी साफ-साफ कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक की गई दस्तावेजों की जांच में कमियां मिली हैं। जिसे लेकर टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस कार्यवाही की सूचना मिलते ही व्यापारीयों में हडकंप मच गया।

यह कार्यवाही इस तरह से अंजाम दी गई है कि इस मामले की खबर लोकल पुलिस तक को नहीं दी गई है। जीएसटी के अधिकारियों ने छापा मार कार्रवाई को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया। सामान्यतः स्थानीय थाने से पुलिस फोर्स के साथ इस तरह के छापे मारे जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस कार्यवाही में टीम को क्या मिला है।