कक्षा 10 पास हो या फेल, उम्र 18 से 26 की भी हो, तब भी आप हासिल कर सकते हैं रोजगार- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। यदि आप की उम्र 18 से 26 साल की हो गई हो, आप बेरोजगार हो, साथ ही आपने कक्षा दसवीं पास की हो या फेल हो। तब भी आप आटोमोटिव टेक्नीशियन का प्रशिक्षण हासिल कर सीधा रोजगार हासिल कर सकते हैं। श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में संचालित होने वाले इस कोर्स को कर बेरोजगार अपने भविष्य को संवार सकते हैं।

तकनीकी शिक्षा और खेल मंत्रालय की प्रमुख यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर यह यूनिट प्रारंभ हुई है। जिसमें अब तक कई युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण के बाद मिला है। निर्धारित योग्यता के तहत 18 से 26 साल के ऐसे युवा जिन्होंने दसवीं पास की हो या नहीं, वह 3 माह के ऑटोमेटिक टेक्नीशियन कोर्स करके यह लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए जिला खेल परिसर में संचालित अकादमी के अंदर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें उन्हें आवास के साथ-साथ प्रशिक्षण की भी निशुल्क सुविधा रहेगी। यही नहीं यह सुविधाएं हासिल करने के बाद वह जब प्रशिक्षण पूरा कर चुके होंगे तो उन्हें 6 माह के प्रशिक्षण के साथ जॉब की भी गारंटी आयशर कंपनी के माध्यम से दिलाई जाएगी। इस प्रशिक्षण को हासिल करने वाले युवाओं का चयन 20 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है और वह यह प्रशिक्षण हासिल कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं।