शिवपुरी। खबर शहर के माधव चौक चौराहे से आ रही है। जहां आज की रात्रि पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ठंडी रही। आज का तापमान न्यूनतम 2.7 डिग्री पर पहुंच गया। इसी बीच जो खबर आ रही है वह मासूमों के हृदय में बुजुर्गेा के सम्मान के लिए आ रही है।
दरअसल हुआ यह कि कल रात्रि में शिवा पुत्र रानू रघुवंशी अपने पिता रानू रघुवंशी के साथ जूस पीने चौराहे पर गया था। तभी एक गरीब औरत को देख कर रोने लगा जब उसके पापा ने पूछा कि क्यों रो रहे हो बेटा तो रोते रोते कहने लगा कि पापा कितनी ठंड है इन बेचारों को सर्दी लग रही होगी और इनके पास कोई कपड़े भी नही है।
बेचारे बीमार हो जायेंगे तो इनका क्या होगा,अपने पास कुछ हो तो इन्हें ओढ़ने दे दो। जिसपर मासूम शिवा की बुजुर्गो के प्रति हमदर्दी देखकर रानू रघुवंशी जो की आए दिन अपनी समाजसेवा के लिए शहर में चर्चा का विषय बने रहते है तत्काल बाजार से 25 कंबल खरीदकर लाए और पूरी रातभर जरूरतमंद लोगों को ढूंढा गया और उन्हें इस कपकपाती सर्दी में थोड़ी सी राहत के लिये 25 लोगों को कम्बल वितरित किये गये,अब शिवा बहुत खुश है मानो उसका कोई मनपसन्द खिलौना उसे मिल गया हो।पिता भी अपने बच्चे की इस भावना से गदगद हो गए।