Shivpuri News- इस बार भी जेल में बंद भाइयों से भाईदूज पर नही मिल सकेंगी बहने

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वर्तमान समय में कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमितों के आने वाले नवीन केस को दृष्टिगत रखते हुए 06 नवम्बर को भाईदूज के अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी एवं अधीनस्थ आने वाली जिला जेल गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा एवं चांचौडा में आयोजित की जाने वाली खुली मुलाकात को स्थगित किया जाता है।

जेल अधीक्षक विदित सिरवैया ने बताया कि सर्किल जेल शिवपुरी एवं अधीनस्थ आने वाली जिला जेल गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं सबजेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा एवं चांचौडा में निरूद्ध बंदियों के परिजनों को 06 नवम्बर को भाइदूज के अवसर पर सभी जेलों पर दी जाने वाली खुली मुलाकात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।