त्रिपुरा में ABVP के कार्यकर्ता पर जिहादी गैंग द्वारा जानलेवा हमले का हुआ देशव्यापी विरोध - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी द्वारा त्रिपुरा में अभाविप के कार्यकर्ता पर जिहादी गैंग के द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर मोहम्मद नजमुल का पुतला दहन किया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि त्रिपुरा के कैला शहर में शुक्रवार 29 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले का आदेश दिया गया था। अभाविप इसका विरोध करती है तथा हमले में संलिप्त सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग करती है।

कैलाशहर के आर के आई स्कूल त्रिपुरा में सदस्य अभियान के दौरान अभाविप के कैला शहर नगर शाखा मंत्री शिवाजी सेनगुप्ता पर जिहादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों द्वारा चाकू घोंप कर जानलेवा हमला किया गया। देशभर का छात्र समुदाय इस जारी हिंसा के आक्रोशित तथा इस हमले की घोर भर्त्सना करता है तथा घटना में दोषी मोहम्मद नजमुल इस्लाम सहित सभी दोषियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग करती है अभाविप देश भर में छात्र एवं राष्ट्रों के लिए समय-समय पर आवाज बुलंद करती रहती है तथा इस बात से परेशान रहने वाले देश विरोधी तत्व पूरी लगन से देश सेवा में लगे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम देते रहते हैं।

और बताया की घटना के विरोध में शनिवार को विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने एक विशाल रैली भी निकाली परंतु अभी तक भी दोषियों का नहीं पकड़ा जाना जिहादियों तंत्र के गहरी जड़ों की ओर संकेत करता है स्थानीय प्रशासन जी आदि तंत्र को तोड़ने की शीघ्र कार्यवाही करें इस प्रकार की मांग करती है आगे अभाविप की प्रांत मंत्री शालिनी वर्मा जी ने कहा त्रिपुरा में हुई घटना निंदनीय है इस प्रकार के हमलों से हम को डराने वाले प्रयास कभी सफल नहीं हो सकेंगे ऐसी घटनाएं हमें हमारे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए और अधिक दृढ़ संकल्पित बनाती है यदि विरोधी ऐसा समझते हैं कि हमें मार कर डरा धमका कर यह हमें पथ भ्रमित कर देंगे तो यह उनकी गलतफहमी है।

ऐसे देशद्रोही मानसिकता के लोगों के विरुद्ध सदैव आगे रहने के लिए प्रतिबद्ध इस पुतला दहन में प्रमुख रूप से शिवपुरी भाग संयोजक प्रदुमन गोस्वामी, नगर मंत्री विवेक धाकड़, रत्नेश तिवारी नगर सोशल मीडिया प्रमुख, आरती परिहार, रमन राठौर, अभिषेक चौहान, पंकज राय, सुमित राठौर, रोहित शेजवाल, सुखविंदर सिंह, विवेक राठौर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।