Pohri News- किसानों को खाद नहीं मिला तो कांग्रेसी नेता शिवांश जैमिनी ने किया चक्काजाम

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के पोहरी से आ रही है। जहां आज किसानो को आज खाद ना मिलने पर पोहरी विधानसभा के कॉंग्रेस नेता शिवांश जैमिनी के साथ किसानों किया चक्काजाम कर दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस एसडीओपी सहित पोहरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर चक्काजाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार शिवांश जैमिनी का कहना है की कई दिनों से किसान भाई खाद के लिए डर डर की ठोकर खा रहा हैं एवं इदर उदर घूम रहे है लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ किसानो को झूठा आश्वासन दिया जाता है इस लिए आज यूथ कॉंग्रेस सेवादल के अध्यक्ष शिवांश जैमिनी ने आज किसान भाइयों के साथ करीबन एक घंटे तक चक्का जाम किया।

इस मामले की सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुची प्रशासनिक अधिकारी , पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ,थाना प्रभारी पोहरी एवं तहसीलदर प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद तुरंत किसानो को खाद उपलब्ध करवाया।