शिवपुरी। शहर के पोहरी रोड पर स्थित सिद्धी विनायक हॉस्पिटल के कन्या भ्रूण हत्या स्टिंग कांड मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने जांच के दौरान नाम सामने आने पर सात लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलवाया हैं।
कोतवाली टीआई सुनील खेमारिया ने बताया कि रिटायर डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार,मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डॉ.सुनील तोमर,जिला अस्पताल शिवपुरी की डॉ.नीरजा शर्मा,डॉ.सुरेश कुमार पिप्पल,हेमंत व्यास,प्रदीप और अजय राज सक्सैना को नोटिस जारी किए है।
इन सभी को सोमवार की शाम 4 बजे कोतवाली में पूछताछ के लिए बुलवाया हैं। इसके आलावा इस इस भ्रूण हत्या के मामले में अन्य लोगो के नाम भी सामने आ रहे हैं उन्है बाद में पूछताछ के लिए बुलवाएंगें।