Pichhore News- प्रेमिका को बुलवाने 5 घंटे तक गले में फंदा डाले पेड़ पर चढ़ा रहा युवक

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिल के पिछोर अनुविभाग के भौंती कस्बे के पिपरा बमौर रोड से आ रही है कि रोड किनारे नीम के पेड़ पर एक युवक अपने गले में फांसी का फंदा डाले अपने प्रेमिका को बुलवाने जिद पर अडा रहा। युवक का यह ड्रामा 5 घंटे तक चलता रहा किसी तरह समझाने के बाद युवक पेड़ से नीचे उतरा।

जानकारी के अनुसार अरविंद जाटव रविवार की सुबह पिपारा-बामौर रोड स्थित एक नीम के पेड पर चढ गया। फिर घर वालों और पुलिस को खुद ही फोन पर सूचना दे दी। आत्महत्या की धमकी दे रहे युवक का कहना था कि उसकी प्रेमिका की उसके परिजनो ने मारपीट कर दी हैं। प्रेमिका को कही दूर भेज दिया हैं। अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलवाने की जिद कर रहे अरविंद जाटव ने करीब पांच घंटे तक ड्रामा किया।

भौंती सरपंच रामेन्द्र गुप्ता और पुलिस के जावानो ने युवक को समझाया और फिर भरोसे में लेकर युवक को पेड से उतार लिया। बताया जा रहा है कि युवक का प्रेम प्रंसग किसी लडकी से चल रहा हैं और इसकी भनक लड़की के परिजनो को लग गई और मारपीट कर उसे किसी रिश्तेदार के यहां भेज दिया। इसी बात से अरविंद जाटव दुखी होकर पेड़ पर आत्महत्या के इरादे से चढ़ गया।