वनभूमि पर कबीले का कब्जा: मुक्त कराने गई टीम पर भीलों का तीरकमान से हमला, भागी टीम, पुलिस भी रूकी रास्ते में

Bhopal Samachar
बदरवास। खबर बदरवास वन क्षेत्र की सीमा से आ रही हैं कि बदरवास रेंज में आने वाली सेन बसाई में पडौसी राज्य राजस्थान के भील समुदाय के एक कबीले ने वनभूमि पर कब्जा कर खेती करने का प्रयास किया। वनविभाग के अमले को जैसे ही अतिक्रमण की खबर लगी तो वह उसे मुक्त कराने पहुचा तो भीलो ने उनका स्वागत तीरो से कर दिया। अचानक तीरो की वर्षा होते देख वनविभाग की टीम अपने वाहानो को छोड पैदल ही जान बचाकर भागी। इस घटनाक्रम में एक युवक के घायल होने की खबर हैं।

जानकारी के अनुसार बदरवास के वन क्षेत्र सेन बसाई में राजस्थान के भील समुदाय के सैकड़ो युवक रातो रात करीब आधा दर्जन टैक्टरों से वन भूमि पर अतिक्रम बंदूक के सहारे किया जा रहा था उक्त पूरे मामले की खबर वन विभाग को लगी तो जिले के वन विभाग से करीब आधा सैकड़ा फोर्स के साथ एसडीओ एम के सिंह के निर्देशन कोलारस बदरवास एव वन परिक्षेत्र अधिकारी एव स्टाफ ओर जिले के फोर्स के साथ बदरवास वन परिक्षेत्र के राजस्थान वॉर्डर से लगे सेन बसाई पहुंची।

बताया जा रहा है कि वनभूमि को मुक्त कराने वन विभाग का अमला बसाई जा रहा था
तो सेन बसाई पहुचने से पूर्व ही पहाड़िया के बीच मे पहाड़ो के ऊपर से वन विभाग की टीम पर तीर कमान से हमला कर दिए बिभाग की टीम कुछ समझा पाती तब तक तीर कमान उनके बहनों पर चलाना शुरू कर दिए

देखते ही देखते बन बिभाग की टीम जिससे जैसे बना भाग खड़े हुए उसमे वन विभाग की टीम भी घायल हुए है जो फिलहाल किसी भी प्रकार उनके द्धारा पुलिस में शिकायत नही की है जबकि उनके वाहनों पर तीर कमान के निशान है उक्त पूरे मामले की खबर लगते बदरवास पुलिस एसआई ब्रजमोहन कुशवाह एव स्टाफ पहुचा लेकिन फोर्स की कमी बताकर उक्त घटना स्थल पर पहुचने की बजाए रास्ते मे से ही बापिस होकर आ गए

अपनी कार्यवाही से यह कहकर पल्ला झाड़ा की अंधेरा ओर उनकी संख्या का पता नही है और वह लोग ऊँचाई पर है अगले दिन पुलिस एव वन विभाग के फोर्स के साथ सयुक्त कार्यवाही की बात कहकर अमला बापिस आ गए

लगातार बाहरी लोग कर रहे है अतिक्रमण
बदरवास वन क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर लगातार राजस्थान भिंड मुरैना रतलाम झाबुआ के लोगो के द्धारा अतिक्रमण किया जाता है और हालांकि वन विभाग के द्धारा भी कार्यवाही की गई है लेकिन इसके बाद उनके हौसले बुलंद है क्योकि विगत लम्बे समय से इनकी वन क्षेत्र में लगातार मूमेंट से इनके यहां मजबूत सिथति हो गई है

अतिक्रमण रोकने पर पूर्व में हो चुकी है वनकर्मी की हत्या

बदरवास वन विभाग के द्धारा समय समय पर अतिक्रमण रोकने का प्रयास किया है तो इसी के चलते वर्ष 2016 में वनपाल जगदीश मिंजवार की हत्या हुई थी इसके अलाबा में बीटगार्ड के साथ चँदोरिया एव टूड़यावद में विगत दो माह पूर्व मारपीट हुई है जिसका बदरवास थाने में मामला भी दर्ज हुआ है

भिंड मुरैना के बाद राजस्थान के लोगो ने बंदूक के साय में किया अतिक्रमण का प्रयास

विगत दिनों बदरवास वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेन बसाई में भिंड मुरैना के लोगो द्धारा ग्रामीणों को बंदूक के भय दिखाकर अतिक्रमण कर रहे थे तो उक्त पूरे मामले मो कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पूरा मामला उठाया तो तत्काल वन बिभाग एव पुलिस हरकत में आई और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा ओर मामला भी दर्ज किया गया था

क्या कहते है अधिकारी
चुकी हमे अचानक सूचना दी गई कि वन टीम पर हमला हो गया तो तत्काल टीम के साथ पहुचे जबकि उक्त मामले की पूर्व सूचना मिलती तो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से फोर्स की अनुमति लेकर जाते लेकिन अचानक मिली सूचना पर पहुचे तो मोके पर कोई नही मिला
ब्रजमोहन कुशवाह
एसआई एव प्रभारी बदरवास थाना

तीर लगने से घायल युवक
छोटा पुत्र तूफान गुर्जर निवासी रसोई ने बताया कि वन बिभाग की टीम अपने साथ मदद के लिए ले गई थी तभी रास्ते मे अतिक्रमण क्षेत्र तक जाते समय पहाड़िया पर से तीर कमान चलाना प्रारम्भ कर दिया था तो टैक्टरों से भाग कर जान बचाई ओर क्योकि वन विभाग की टीम अपने वाहनों से छोड़कर भाग गई थी मेरे पैर में तीर लगा था
जिसकी सूचना बदरवास थाने में दी गई और मेरे पैर का उपचार कराया है है जिसकी सूचना मेरे द्धारा बदरवास पुलिस को दी गई
तूफान गुर्जर निबास रसोई

आपराधिक प्रबति के हथियारों से लैस थे और उन्होंने वन टीम जो अतिक्रमण हटाने जा रहे टीम पर हमला कर दिया तो हमारी टीम ने मौके पर खड़ी रही और सामना किया अब कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जाएगी और अतिक्रमण हटाया जाएगा अतिक्रमण
जाएगा
एम के सिंह
एसडीओ वन मण्डल शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M