शिवपुरी मे रोजगार: GDX कंपनी मे 300 स्थाई पद, वेतन 22 हजार,पढिए

Adhiraj Awasthi

शिवपुरीं। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत शिवपुरी जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है। जीडीएक्स (GDX) ग्रुप, नोएडा द्वारा जिले के विभिन्न जनपदों में भर्ती कैंप आयोजित कर 250 सुरक्षा जवान और 50 सुपरवाइजरों की सीधी भर्ती की जाएगी,इस कैंप मे चयनित युवको को 18 से 22 हजार रूपए प्रतिमाह सैलरी दी जाऐगी।

भर्ती का पूरा शेड्यूल
भर्ती अधिकारी राजेंद्र कुमार सरगरा के अनुसार, ये कैंप सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे,यह कैंप 2 फरवरी: जनपद पंचायत, पोहरी,3 फरवरी: जनपद पंचायत, नरवर,4 फरवरी: आजीविका मिशन ऑफिस (टीला रोड), करैरा,5 फरवरी: जनपद पंचायत बीआरसी भवन, बदरवास,6 फरवरी: जनपद पंचायत, कोलारस,9 फरवरी: जनपद पंचायत, पिछोर,10 फरवरी: जनपद पंचायत, खनियाधाना और 11 फरवरी: 26 नंबर कोठी, आजीविका मिशन ब्लॉक ऑफिस, शिवपुरी

ट्रेनिंग और मिलने वाली सुविधाएं
चयनित युवाओं को नोएडा (NIMT कैंपस) में 15 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में पदस्थ किया जाएगा। इस कैंप मे चयनित युवक को 18 हजार से 22 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा इसके अतिरिक्त  पीएफ (PF), पेंशन, बीमा, मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्धि, लोन और प्रमोशन की सुविधा भी। कंपनी का कहना है कि पात्रता वाले आवेदक को 58 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी और रहने और भोजन की व्यवस्था का रियायती शुल्क लिया जाऐगा।

योग्यता और पात्रता
सुरक्षा जवान: 10वीं पास, आयु 19-45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी, वजन 52-96 किलो।
सुपरवाइजर: स्नातक + कंप्यूटर कोर्स, आयु 21-40 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी, वजन 55-96 किलो।
आवश्यक दस्तावेज: 10वीं/अधिकतम योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, और 2 पासपोर्ट साइज फोटो।

जीडीएक्स ग्रुप (GDX Group) मुख्य रूप से भारत में स्थित एक प्रमुख सुरक्षा और सुविधा प्रबंधन कंपनी (GDX Security Solutions India Pvt. Ltd.) है, जो 1987 (गार्डेक्स) से सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन, और विभिन्न कॉर्पोरेट सेवाओं में सक्रिय है। यह 25,000 से अधिक कर्मचारियों और 700+ ग्राहकों के साथ 22+ राज्यों में उच्च-तकनीकी सुरक्षा, हाउसकीपिंग, और पेस्ट्रो कंट्रोल जैसी सेवाएं प्रदान करती है।