खबर का असर: 50 किलो की जगह पांच किलो पटवारी को दिलाया, खबर प्रकाशित होते ही SDM ने निलंबित कर दिया

शिवपुरी। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। जहां 107 हल्का पर पदस्थ पटवारी पुष्पेन्द्र धाकड को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यहां बता दे कि बीते दिनो शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने 50 किलो की जगह पांच किलो पटवारी को दिलाया, शिकायत की तो बाढ तो सर्वे से नाम हटा दिया, जांच में दोषी, लेकिन कब होगी कार्यवाही नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित करते हुए बताया था कि हर्रई और बरखेडी में पटवारी ने अपनों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से लाभ पहुंचाया। जिन लोगों ने शिकायत की उन्हें पटवारी ने सूची से ही हटा दिया।

जिसपर पोहरी एसडीएम ने इस मामले में जांच के लिए तहसीलदार बैराड प्रतिज्ञा ढेकुला को नियुक्ति किया। जहां तहसीलदार ने मामले की जांच के बाद जांच रिपोर्ट एसडीएम की और भेजी। परंतु एसडीएम ने इस जांच रिपोर्ट आने के बाद पटवारी को नोटिस जारी किए। जहां नोटिस का जबाब नहीं मिलने पर दोषी पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए