सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल में सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में "स्वतंत्र भारत @75: सनिष्ठा से आत्मनिर्भर' की थीम के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। संस्थान में 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक संस्थान में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बाद विवाद प्रतियोगिता, सतर्कता पर विस्तृत जानकारी के लिए लैकचर, निबंध प्रतियोगिताएं आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनका उद्देश्य सतर्कता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल, आ.ति.सी.पु.बल में समस्त पदाधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ निर्वहन करने तथा न स्वयं रिश्वत लेने व न लेने देने की प्रतिज्ञा ली गई। सतर्कता जागरूकता शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में हरी सिंह, द्वितीय कमान ने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड, सीमा विवादों के चलते सीमाओं पर हो रही गतिरोध, घुसपैठ आदि की घटनाएं निरंतर सामाने आ रही है जिनको रोकने का एक मात्र उपाय सतर्कता है। बतौर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कार्मिक हमारा लिए सतर्कता का बहुत अधिक महत्व है। संस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विधिवत उत्साहपूर्वक शुभारम्भ किया गया।
G-W2F7VGPV5M