शिवपुरी।शहर के रेलवे क्रासिंग और स्टेशन के बीच शनिवार की देर रात 32 साल का युवक इंटरसिंटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया। गंभीर हालत को देखते हुए युवक को जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर कर दिया हं।
जानकारी के अनुसार नौशाद उर्फ राजा उम्र 32 साल पुत्र मकसूद अली निवासी कमलागंज शिवपुरी शनिवार की रात रेलवे क्रासिंग और स्टेशन के बीच घायल हालत में मिला। नौशाद का बायां पैर पंजे वाले हिस्से से कट गया हैं। बताया जा रहा है कि घर से झगडा होने के बाद नौशाद को रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था।
शनिवार की रात 9:30 बजे ये 10 बजे के बीच ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन शिवपुरी स्टेशन से होकर गुजरी थी। संभवंत:ट्रेन में चढने के बाद नौशाद ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की होगी,तभी वह गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह और पायलेट रवि त्रिपाठी मौके पर गए। नौशाद को भर्ती कराया,जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया हैं।