फिर बढ़ा सिंध का जलस्तर: रात्रि में छोड़ा जा सकता है 5000 क्यूसेक पानी, अलर्ट जारी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गुना ओर अशोकनगर में हो रही तेज बारिश के चलते सिंध नदी फिर से उफान पर है। जिसके चलते पचावली पर सिंध नदी पुल से ऊपर आ गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते मड़ीखेड़ा डेम में पानी की आवक तेज हो गई है। जिसके चलते सिंध परियोजना दाया तट नहर संभाग नरवर के कार्यपालन यंत्री ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक और नरवर थाना प्रभारी सहित करैरा, भितरबार, डबरा,दतिया,सेवड़ा,लहार,भिंड को सूचित किया है कि रात्रि में पानी की आवक तेज होने के चलते 1200 क्यूसेक से लेकर 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है।