NDRF, SDRF और सेना वापस गई, अब पोहरी को पटरी पर लाने में जुटे हुए है: SDM नाडिया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिलें में बाढ से मची हाहाकार के बाद अब पोहरी में हालात सामान्य होने लगे है। जिला प्रशासन सहित पोहरी प्रशासन लोगों के बीच राहत कार्य में जुटे हुए है। अब प्रशासन लोगों के नुकसान के आंकलन की तैयारी में जुट गया है।

पोहरी एसडीएम नाडिया ने बताया है कि पोहरी क्षेत्र में आई बाढ के बाद बुलाई गई एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और एयरफोर्स की सभी टीमें रेश्क्यू खत्म होने के बाद बापिस चली गई है। अब यहां प्रशासन बेघर हुए लोगों को कस्तूरवा गांधी छात्राबास में रखकर उन्हें भोजन पानी की सेवा में जुटा हुआ है।

इसके साथ ही प्रशासन अब इस बाढ में हुए नुकसान के आंकलन के लिए टीम घटित कर सर्वे करा रहा है। जिसके चलते लोगों के नुकसान का मुआबजा उन्हें जल्द से जल्द मिल सके। इस बाढ के बाद अब पार्वती नदी का जल स्तर भी कम होता जा रहा है। जिसके चलते अब जो ग्रामीण अपने अपने गांवों में है। जिन्हें खाने पीने का सामान वह गया है उन्हेें तत्काल स्वसहायता समूहों की मदद से खाना दिया जा रहा है।