डायल 100: एम्बुलेंस नही मिली तो पति ने पत्नि के प्रसव के लिए किया पुलिस को कॉल - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। जंगल में बसे नौगांव में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाने पर पुलिस की मदद लेना पड़ी पोहरी तहसील के जंगल के गांव नौगांव में महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो उसके पति ने डायल 100 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी। एफआरवी वाहन क्रमांक-14 से पुलिस बुधवार की देर रात गांव पहुंची और प्रसूता को उसी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात 8:20 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में छर्च थाना क्षेत्र के नौगांव से एक व्यक्ति ने डायल 100 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि मेरी पत्नी को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही है, अस्पताल पहुंचने पुलिस सहायता की आवश्यकता है। शिवपुरी जिले की डायल-100 वाहन क्रमांक-14 को जानकारी देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफआरवी में तैनात आरक्षक नरेंद्र कुशवाह और पायलेट महेश धाकड़ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि 28 साल की प्रसूता को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही है। बुधवार की देर रात गांव पहुंची और प्रसूता को उसी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
G-W2F7VGPV5M